शाम पांच बजे से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार, युवक की तलवार से मारकर हत्या कर शव को फेंका गया था. वहीं मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा मुहल्ला निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रिंस कुमार बुधवार को शाम 5:00 बजे घर से निकाल था, लेकिन रात 8:00 बजे तक घर वापस नहीं आया तो स्वजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की. प्रिंस का मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा था. परिजनों ने रातभर प्रिंस की खोज कर रहे थे, लेकिन उसका कोई खबर नहीं मिला था.
सुबह दियारा में देखा गया शव
गुरुवार की सुबह मुहल्ले के लड़के दौड़ने के लिए दियारा में जा रहे थे तो देखा कि प्रिंस कुमार की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. दियरा में युवक की शव मिलने की सूचना पर परिजनों वहां पहुचें, और शव को देखकर स्वजनों में कोहरा मच गया. साथ ही मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
तलवार से किया गया वार
पुलिस को कहना है कि शव देखकर अनुमान हो रहा था कि धारदार हथियार और तलवार से मार कर हत्या की गई है. वहीं परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तलवार से मारकर युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृत युवक प्रिंस कुमार के अपहरण के भी प्राथमिकी एक साल पहले स्वजनों ने कराई थी. पुलिस विभिन्न एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्य को जल्द ही स्पष्ट होगा.
Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत