Saran News : शहर में 25 को होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

बिहार में स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाते हुए लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा शहर में आगामी 25 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन करने की तैयारी में जुट गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:45 PM
an image

छपरा. बिहार में स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाते हुए लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा शहर में आगामी 25 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन करने की तैयारी में जुट गया है. यह आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग और जिला उद्योग केंद्र, सारण के सहयोग से संपन्न होगा. यह फेस्टिवल पूरे राज्य में चल रहे “बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान ” का अभिन्न हिस्सा है, जिसके तहत बिहार के 38 जिलों से 10,000 से अधिक व्यावसायिक और नवाचार आधारित विचारों (बिजनेस आइडिया) को आमंत्रित किया जा रहा है. सारण जिला से 500 नवाचार आधारित विचारों को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 291 लोगों ने अपने अपने बिज़नेस आईडिया को लेकर अपना निबंधन कराया है. यह कार्यक्रम इस अभियान की सारण ज़िले में प्रमुख कड़ी है.

युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों पर विशेष ध्यान

इस पहल का उद्देश्य बिहार के युवा वर्ग, महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों में छिपी हुई उद्यमशीलता क्षमता को सामने लाना है. चुने गए विचारों को न केवल विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि उन्हें 10 लाख तक की ब्याज मुक्त वित्तीय सहायता, मेंटरिंग, प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा.

जिलाधिकारी का दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्त्तमान छात्रों के साथ साथ पूर्ववर्ती छात्रों को भी इसमें शामिल करने के लिए पहल करने को कहा. सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज,आईटीआई संस्थान, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों, नवाचार बिजनेस आइडिया वाली जीविका दीदियों, कृषि के क्षेत्र में नवाचारी एग्रिटेक आइडिया वाले किसानों को भी इस फेस्टिवल से जोड़ने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार सिंह, स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर, विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि, आइटीआइ संस्थानों के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका, शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version