विकाश कुमार/ Bihar News: छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के केवारी कला गांव में एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूल जा रहे सात वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान केवरी कला गांव निवासी अमरजीत राय के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और ट्रक चालक को बंधक बना लिया, इसके साथ ही सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर देर से पहुंची पुलिस के प्रति लोगों की नाराजगी और बढ़ गयी. आक्रोशित लोग पुलिस का जमकर विरोध करने लगे. कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों का पुलिस के प्रति विरोध बढ़ने लगा. कुछ लोग उग्र भी हो गये और पुलिसकर्मियों की घेराबंदी शुरू कर दी. इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस के एक जवान ने आत्मरक्षा में दो हवाई फायरिंग की. इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया और पुलिस को दौड़ाने लगे. पुलिस पर पथराव भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें