Home बिहार सारण Bihar Road Accident: छपरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे 2 युवक की मौत, एक की हालत नाजुक

Bihar Road Accident: छपरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे 2 युवक की मौत, एक की हालत नाजुक

0
Bihar Road Accident: छपरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे 2 युवक की मौत, एक की हालत नाजुक
road accident

Bihar Road Accident: बिहार के सारण जिला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसा में दो लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर बतयी जा रही है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

बाइक पर तीन लोग थे सवार

सारण जिला में यह घटना सोमवार को घटित हुआ है. यह घटना छपरा-मसरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर थाना क्षेत्र के छपिया गांव के समीप हुआ है. जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार हो कर बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. पार्टी से वापस लौटने के दौरान छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर इसुआपुर के छपिया गांव के पास बस में टक्कर मार दी. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Also Read: पॉश इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने गैस वेंडर को उड़ाया

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी अन्नू कुमार (19) के रूप में हुई है. दूसरे लड़के की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के गुराजपुर गांव निवासी राजा कुमार (18) के रूप में हुई है. जबकि घायल लड़के की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर कर दोनो के परिजनों को सौंप दिया है. घायल सचिन का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. घायल युवक की हालत फिलहाल गंभीर है. 

https://www.youtube.com/watch?v=63jQoSjp9E4
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version