Home बिहार सारण Road Accident: छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत

Road Accident: छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत

0
Road Accident: छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार

Bihar Road Accident: सारण के तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग स्टेट हाईवे 73 पर शुक्रवार की रात कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. मृतक की पहचान कार सवार युवक गंडार गांव निवासी ललन राय के 21 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार और दूसरा बाइक सवार पोखड़ेरा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद राय के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार यादव के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार हैप्पी कुमार गंडार गांव के ही अपने दोस्त के कार से घूमने के लिए तरैया बाजार जा रहा था. तभी रामबाग जयहिंद ढाबा के पास कार ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टकरा गई. इसके बाद कार पलटकर नीचे खेत में चली गई.

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच ले गई अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दो घायल युवकों को लेकर रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंची. जहां कार सवार हैप्पी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार धनंजय को प्राथमिक उपचार के बाद हयात सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Also Read: बिहार में जेल से बाहर आने के बाद पति ने पत्नी को मार डाला, जेल में मिलने नहीं गई पत्नी इसलिए था नाराज

भाई को लाने जा रहा था एक युवक

इस घटना से दोनों गावों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दोनों मृतक की स्वजनों के चीख -चित्कार देख लोगों की आंखे नम हो जा रही हैं. मृतक धनंजय बाहर से अपने घर तीन दिन पहले दुर्गापूजा के लिए लौटा था.

इधर मृतक हैप्पी भी गुजरात से अपने घर लौटा था. वहां वह धागा मिल में कार्यरत था. गांव के ही एक युवक के कार में बैठ तीन युवकों के साथ तरैया बाजार आ रहा था. तभी इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.

ये वीडियो भी देखें

https://youtu.be/XwJid1H4AHw?si=9dZL1ZEG4NYRei7Z
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version