Bihar STF: बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने मुंगेर और सारण में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा किया. टीम ने दोनों फैक्ट्रियों के संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाला सुजीत शर्मा दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथ छपरा गांव का रहने वाला है. इस मामले को लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि नाथ छपरा गांव से गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही है. जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसटीएफ और दरियापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अर्ध निर्मित व पूर्ण निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें