Bihar STF को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, जानें क्या-क्या मिला

Bihar STF: बिहार के मुंगेर और सारण में STF की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो अवैध मिनी गन फैक्टियों का भंडाफोड़ किया है. STF ने इन दो जिलों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | November 15, 2024 7:35 AM
an image

Bihar STF: बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने मुंगेर और सारण में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा किया. टीम ने दोनों फैक्ट्रियों के संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाला सुजीत शर्मा दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथ छपरा गांव का रहने वाला है. इस मामले को लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि नाथ छपरा गांव से गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही है. जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसटीएफ और दरियापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अर्ध निर्मित व पूर्ण निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया.

भारी मात्रा में मिली हथियार बनाने वाली सामग्री

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, दस बैरल, नौ कट्टा का अद्धनिर्मित घोड़ा, 12 कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर, दस कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम, दस बैरल पाईप, नौ कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन, बारह देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट किया गया. इसके अलावा एक लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन, एक बड़ा साइज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, दस रेती, एक लोहे का निहाई, लोहे का 53 पीस का छोटा साइज का छेनी, एक लोहे एवं लकड़ी का बसुला, एक लोहे का डाइ, एक लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास, एक लोहे का सरसी, चार लोहे का छोटा साइज का रिच, एक लोहे का हेक्सा ब्लेड, चार लोहे का छोटा पत्ती, एक लोहा एवं लकड़ी का बटाली और एक लोहे का अकुरा बरामद किया गया.

सुजीत शर्मा को लेकर हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि सुजीत शर्मा एक हथियार सप्लायर है. इससे पहले वो 2009 में भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है. यह ऑर्डर आन डिमांड वाला काम करता है. इलाके में किसी भी अपराधी को अगर हथियार की जरूरत है तो उसे वह उसे बनाकर बेहद कम समय में मुहैया कराता है और इसके एवज में वह मोटी कमाई करता है. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने यह काम अपने मामा से सीखा. वो गैरेज मे पड़े सामानों को उठाकर हथियार बनाता था.

इसे भी पढ़ें: ‘हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी रील बनाएंगी’, कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता पर कसा तंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version