सोनपुर. बूथ सशक्तीकरण के लिए बूथ पर प्रवास एक जून से 11 जून तक कार्य करना है. इसी क्रम मे सोनपुर सदर पूर्वी मंडल भाजपा अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटू के आवास बाकरपुर में भाजपाइयो की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने बैठक के दौरान विस्तृत रुपरेखा पर चर्चा की. बैठक में सोनपुर विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श कर यह निर्देश दिया की सभी मंडल अध्यक्ष बूथ को सभी कार्यकर्त्ता मे विभाजित कर दे, ताकि समय सीमा के अंदर कार्य हो सके. मौके पर जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु, सदर दक्षिणी अध्यक्ष दीपक शर्मा, सदर पच्छिमी अध्यक्ष संजीत चौरसिया दिघवाड़ा नगर मण्डल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सदर अध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व अध्यक्ष शिवबचन सिंह, शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें