Saran News : बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान पर भाजपा का विरोध
Saran News : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर ट्रस्ट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.
छपरा. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर ट्रस्ट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के पास एक दिवसीय धरना दिया गया. धरनार्थी राजद द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की अपमान में विरोध कर रहे थे. धारना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राजद हमेशा से दलित, महादलित, शोषित, आदिवासी, पिछड़े, अति पिछड़े का शोषण करने का काम किया है. यही उनका चरित्र है. राजद का पूरा कार्यकाल गरीबों को लूटने, पिछड़ों को दबाने और दलितों का शोषण करने का काल रहा है. भाजपा बाबासाहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि देश रत्न बाबा साहब इस देश के धरोहर हैं. उन्होंने दबे कुचले गरीबों को आवाज दिया है. वह इस देश के संविधान निर्माता हैं. उनका अपमान दलितों का अपमान है. पूरे देश का अपमान है. भाजपा नेता चरण दास ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान पूरे बिहार के दलितों का अपमान व पूरे देश के दलितों का अपमान है. धरना में उपाध्यक्ष कृष्णा राम, विकास गुप्ता, सत्यानंद सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर, मीरा देवी, अनुरंजन कुमार, बलवंत सिंह, चंदू सिंह, राकेश कुमार, अनुप यादव, संस्कार कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है