Saran News : रेल कर्मचारियों ने डीआरएम को सौंपा समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन

Saran News : मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के छपरा आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस छपरा शाखा द्वारा संजय तिवारी शाखा मंत्री के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 9:46 PM
an image

छपरा. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के छपरा आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस छपरा शाखा द्वारा संजय तिवारी शाखा मंत्री के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. वहीं छपरा उप मंडल क्षेत्र के रेल कर्मियों के कुछ ज्वलंत समस्याओं पर समाधान हेतु पर ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि छपरा रेलवे हॉस्पिटल को किसी सर्व सुविधा युक्त निजी अस्पताल से संबद्ध कराया जाये, छपरा स्थित रेल कर्मचारियों को रेलवे आवास मुहैया कराया जाये, छपरा जंक्शन के संयुक्त क्रू लॉबी में लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर हेतु लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराया जाये, छपरा ट्रेन मैनेजर कार्यालय को दूसरे रूम में शिफ्ट कराया जाये, सभी रेलवे कार्यालय एवं गैंग हॉट पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराया जाये, छपरा कचहरी स्थित गैंग हॉट पर अविलंब शेड लगाया जाये. इस मौके पर संजय तिवारी शाखा मंत्री, मनोरंजन कुमार शाखा अध्यक्ष, अभिनव गौरव शाखा अध्यक्ष, सोहेल अंसारी कोषाध्यक्ष, प्रशांत देव, शांतनु कुमार संयुक्त मंत्री, इंद्रमणि कुमार उपाध्यक्ष, नरेंद्र प्रसाद यादव संगठन मंत्री, शाहिद अख्तर कोषाध्यक्ष, अजय प्रकाश सहायक मंत्री मुन्ना कुमार कार्यालय मंत्री उपस्थित रहे. एनइ रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा के सभी पदाधिकारियों ने वाराणसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के पहली बार छपरा आगमन पर ज्ञापन सौपा और शॉल से सम्मानित किया. प्रतिनिधि मंडल में शशि भूषण प्रसाद शाखा मंत्री, संयुक्त शाखा मंत्री राकेश कुमार, कुणाल, शेषनाथ सिंह, नीरज पासवान, अंशुमान, शुभांशु राज और बहुत से कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version