Home बिहार सारण Saran News : गुदरी बाजार में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 50 से अधिक दुकानों के तोड़े गये छज्जे

Saran News : गुदरी बाजार में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 50 से अधिक दुकानों के तोड़े गये छज्जे

0
Saran News : गुदरी बाजार में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 50 से अधिक दुकानों के तोड़े गये छज्जे

छपरा. लगातार नोटिस और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट के बाद नगर निगम क्षेत्र के गुदरी बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सड़क नालियों के ऊपर रखे गये और दुकानों को हटाया गया. इस दौरान बाजार में अफरातफरी का माहौल देखा गया.

सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान के आगे लगाये गये छज्जा और ओटा को तोड़ने में लगे थे. जिन्होंने देरी की उनके तरफ बुलडोजर का मुंह घुमा दिया और फिर कुछ ही मिनट में सब कुछ जमींदोज हो गया. इस क्रम में करीब 50 दुकान के छज्जे और अन्य अवैध निर्माण तोड़े गये. वहीं 10 से अधिक गुमटी को भी नाले पर से पूरी तरह से हटा दिया गया. कुछ नगर निगम अपने साथ भी लेते गयी.

सभी ने नालों पर किया था अतिक्रमण

अभियान के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि अधिकतर दुकानदारों ने नाले पर ही अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण सीवेज की सफाई नहीं हो पाती है. सड़क पर पानी आने का एक कारण यह भी है. इसके बाद सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश वर्णमाला ने कड़ी कार्रवाई की और अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाया. इस दौरान सिटी मैनेजर ने चार घंटे तक पूरे बाजार का भ्रमण किया और अतिक्रमण हटाया. यह पहली बार है कि नगर निगम ने किसी अतिक्रमणकारियों को नहीं बक्शा, लोग भी कह रहे थे कि गुदरी बाजार में इस तरह का अतिक्रमण हटाने का अभियान पहली बार चलाया गया है.

सभी अस्थाई निर्माण तोड़े गये

नगर निगम कि यह कार्रवाई जिला अधिकारी के आदेश पर हो रही है. जिलाधिकारी ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाने का आदेश दिया है. सिटी मैनेजर ने कहा कि हर सप्ताह निगम गुदरी बाजार की सभी अस्थाई निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेजेगा. जिलाधिकारी और नगर आयुक्त का सख्त आदेश है कि अवैध निर्माण कर सड़कें व नालियां बंद करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज कई अस्थायी निर्माण ध्वस्त किये गये हैं. लेकिन यहां अवैध रूप से दर्जनों स्थाई निर्माण कर लिए गए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तैयारी चल रही है.

टैक्स कलेक्टर की मिलीभगत उजागर

छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से दुकानों के आवंटन और छोटे-मोटे कार्य करने के लिए निगम के राजस्व कर्मियों ने कानूनी रूप से कई बड़े अधिकार दुकानदारों को दे दिए हैं जिसका खामियाजा निगम को भुगतना पड़ रहा है. गुदरी बाजार में जितने भी अवैध निर्माण हुए हैं, उनमें नगर पालिका की टैक्स वसूली की मिलीभगत सामने आ रही है. ड्रेनेज गेट नाले के ऊपर चार फीट चौड़ी दुकान बनायी गयी है और रसीद भी काट दी गयी है. निगम के टैक्स कलेक्टर ने गलत तरीके से लोगों के टैक्स में कुछ रुपये की कटौती की है, इससे अब कार्रवाई भी आसानी से करना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब मामला कार्रवाई का बन गया है. कई लोगों ने कहा कि टैक्स कलेक्टर ने रसीद काट दी है तो दुकान क्यों हटायी जा रही है. जिसके बाद खुलासा हुआ कि निगम के टैक्स कलेक्टर द्वारा लोगों की दुकानों की रसीद गलत तरीके से जारी कर दी गयी है. नगर प्रबंधक ने गुदरी बाजार में होम्योपैथिक कॉलेज के पास, सिटी मॉल के आसपास, राष्ट्रीय उच्च पथ व आसपास की सड़कों से अतिक्रमण हटाया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

जिलाधिकारी का सख्त आदेश है कि हर हाल में शहर से अतिक्रमण हटना चाहिए. चाहे कोई हो, यदि सरकारी नाले पर या जमीन पर अतिक्रमण किया है तो उस पर कार्रवाई होगी. आम सड़क पर दुकान कतई नहीं लगे, इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. सुनील कुमार पांडे ,नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version