saran news. मुख्य डाकघर व पासपोर्ट ऑफिस परिसर में लगा चापाकल तीन माह से खराब, विधायक के आश्वासन के बाद भी मरम्मत नहीं

चापाकल खराब रहने से लोग बोतल बंद पानी खरीद कर पीने के लिए भी विवश हैं, गरीब व कमजोर अपनी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं

By Shashi Kant Kumar | May 21, 2025 9:44 PM
an image

एकमा. मुख्य डाकघर व पासपोर्ट ऑफिस परिसर में लगा चापाकल विगत तीन माह से खराब रहने से इस भीषण गर्मी में अपने प्यास बुझाने के लिए सैकड़ो उपभोक्ता दर दर भटक रहे हैं. उपभोक्ता बोतल बंद पानी खरीद कर पीने के लिए भी विवश है. गरीब व कमजोर लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं. इस संबंध में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर लालबाबू साह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने इस चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचडी के टोल फ्री नंबर पर कई बार फोन कर बातचीत किया तो पीएचडी के जेइ ने कहा कि इसकी मरम्मत नगर पंचायत के द्वारा कराई जायेगी. यह उनके क्षेत्र में पड़ता है. वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से इसकी शिकायत किया गया तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला इसके बाद स्थानीय विधायक से इसकी शिकायत की गयी तो अप्रैल माह में आकर चापाकल का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया गया कि इसकी जगह दूसरा चापाकल लगाया जायेगा, लेकिन आजतक न मरम्मत करायी गयी, न दूसरा चापाकल लगाया गया. पासपोर्ट ऑफिस महराजगंज लोकसभा क्षेत्र का इकलौता पास्पोर्ट आफिस है, जहां एकमा सहित लगभग बीस से तीस किलोमीटर दूर के लोग अपनी पासपोर्ट बनवाने के लिए आते हैं. लेकिन, यहां लोगों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहींण्

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version