छपरा को मिला मेडिकल कॉलेज, प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे नीतीश कुमार ने देखा जिम पुस्तकालय

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है.

By Ashish Jha | January 8, 2025 1:21 PM
feature

Pragati Yatra: छपरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छपरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया, जिससे सारण प्रमंडल के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने गड़खा प्रखंड के महम्मदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, पोषण वाटिका, ओपन जिम, पुस्तकालय, तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, सोख्ता निर्माण, नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम

प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकमा प्रखंड में 13 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली दो फोरलेन सड़कों का शिलान्यास किया. इससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. सुरक्षा के मद्देनजर, प्रशासन ने तीन सौ से अधिक मजिस्ट्रेट और 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात किए थे. मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है. मुख्यमंत्री अपराह्न में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version