छपरा में बेलगाम कार से पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, नाकाबंदी करके युवक को किया गया गिरफ्तार

बिहार के छपरा में एक बेलगाम कार का आतंक दिखा. नशे में धुत ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को भी रौंदने का प्रयास किया. नाकाबंदी करके उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 9:50 AM
an image

बिहार के छपरा में भी पटना जैसी घटना होते-होते बची. जिस तरह बेलगाम कार ने वाहन चेकिंग कर रहे पटना पुलिस के जवानों को पिछले दिनों रौंदा था, वैसी ही एक घटना छपरा में भी हुई. हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने फौरन नाकेबंदी करके कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना खैरा थाना क्षेत्र की है.

बेलगाम कार का आतंक, बाइक सवार को मारी टक्कर

दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र के समीप नशे में धुत होकर एक युवक ने अपने वाहन से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को छपरा-खैरा मुख्य मार्ग पर टाटा सफारी में सवार एक युवक अनियंत्रित रूप से वाहन चला रहा था. मुख्य सड़क पर युवक द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मारने का प्रयास किया गया. यह देखकर सड़क पर गश्ती कर रहे पुलिस दल के द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया.

ALSO READ: बिहार में एग्जाम फीस माफ और सेंटर आने-जाने का किराया भी फ्री! तेजस्वी का ऐलान- बाहरी आकर नहीं लेंगे नौकरी

पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, धराया युवक

एएसपी ने बताया कि जब कार को रोकने का प्रयास पुलिसकर्मियों ने किया तो ड्राइवर पुलिसकर्मियों को कुचलने के इरादे से वाहन उनके ऊपर चढ़ाकर भागने लगा. जिसके बाद खैरा थाना सहित आस-पास के थानों में सुचना देकर मार्ग पर नाकेबंदी कर करवाई गई. उस युवक को पकड़कर हिरासत में लिया गया.

शराब के नशे में मिला युवक, केस दर्ज

युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के ओली गांव निवासी शिव बच्चन राय का पुत्र प्रमोद कुमार राय बताया जाता है. जांच के क्रम में युवक को शराब के नशे में पाया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version