बिहार में तलवार से कारोबारी की काट दी गर्दन, छपरा में दिनदहाड़े हत्या से मचा कोहराम

Chhapra Crime: बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधी ने किराना व्यवसाई की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

By Paritosh Shahi | March 6, 2025 11:09 AM
an image

Chhapra Crime: छपरा जिले के डेरनी में अपराधी ने दिन दहाड़े किराना व्यवसाई की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. मृतक का गल्ला व्यवसाई 67 वर्षीय शिवपूजन साह की खस्सी काटने वाले हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे घटी. मृतक के पुत्र राजेश साह को तीर से मार का घायल कर दिया. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीटा

राजेश साह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी अर्जुन साह को भी मारपीट कर घायल कर दिया है. उसका इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शिवपूजन साह और अर्जुन साह के बीच महज डेढ़ धुर जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अर्जुन साह ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद ग्रामीण एसपी पहुंच गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version