Saran News : कांवरियों की भीड़ से पटा छपरा जंक्शन

Saran News : सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज और देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ छपरा जंक्शन पर उमड़ पड़ी.

By ALOK KUMAR | July 20, 2025 9:44 PM
an image

छपरा. सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज और देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ छपरा जंक्शन पर उमड़ पड़ी. इस दौरान छपरा होकर गुजरने वाली काठगोदाम-हावड़ा, पूर्वांचल एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. वही भीड़ के कारण कांवरिया को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वही खासकर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के महिला कोच में सफर कर रहे गोंडा जिले के कांवरियों को छपरा जंक्शन पर जबरन उतार दिया गया इसको लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गयी.गोंडा से आये यात्रियों ने बताया कि रेलवे को सावन मेला को देखते हुए पहले से ही विशेष तैयारियां करनी चाहिए थीं. उनका कहना था कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल जल लेने जाते हैं, ऐसे में नियमित ट्रेनों पर दबाव बढ़ना स्वाभाविक है. रेलवे को पहले ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए थी.

हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन वह भीड़ के सामने अपर्याप्त साबित हो रहा है. भीड़भाड़ और असुविधा के बावजूद कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ. वे हर हाल में बाबा बैजनाथधाम पहुंचकर जलाभिषेक करने को लेकर उत्साहित नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version