छपरा. सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज और देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ छपरा जंक्शन पर उमड़ पड़ी. इस दौरान छपरा होकर गुजरने वाली काठगोदाम-हावड़ा, पूर्वांचल एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. वही भीड़ के कारण कांवरिया को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वही खासकर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के महिला कोच में सफर कर रहे गोंडा जिले के कांवरियों को छपरा जंक्शन पर जबरन उतार दिया गया इसको लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गयी.गोंडा से आये यात्रियों ने बताया कि रेलवे को सावन मेला को देखते हुए पहले से ही विशेष तैयारियां करनी चाहिए थीं. उनका कहना था कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल जल लेने जाते हैं, ऐसे में नियमित ट्रेनों पर दबाव बढ़ना स्वाभाविक है. रेलवे को पहले ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए थी.
संबंधित खबर
और खबरें