मढ़ौरा. सारण जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़िया गांव में जमीन पर बांस लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना में कृष्ण कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गये हैं, जिन्होंने अपने चाचा जगन्नाथ सिंह और उनकी दो बहुओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कृष्ण कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने अपने घर के सामने की जमीन पर खंभा गाड़कर बांस लगाने से मना किया, तो आरोपियों ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर, 75 वर्षीय जगन्नाथ सिंह ने भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने अपने भाई के बेटे कृष्ण कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी को आरोपित किया है. जगन्नाथ सिंह का कहना है कि भिड़िया स्कूल के पास इन लोगों ने उन्हें घेर कर मारपीट की और घायल कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें