बिहार के सारण में बच्चों के विवाद में हिंसक झड़प, 5 जख्मी पटना रेफर, पुलिस कर रही कैंप

Bihar News: सारण में बच्चों के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर चले. 7 लोग जख्मी हैं जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 1, 2025 9:03 AM
feature

सारण में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. बच्चों का विवाद इस कदर बढ़ा कि दो गुट बुरी तरह भिड़ गए. दिघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर रोड की यह घटना है. 6 से अधिक लोग इस झड़प में जख्मी हुए हैं. लाठी-डंडे और पत्थर आदि इस दौरान दोनों तरफ से जमकर चले. सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस इस इलाके में कैंप कर रही है.

लाठी-डंडे और पत्थर जमकर चले

सोमवार की देर रात्रि बच्चों के विवाद को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में खूब पत्थर चले और घंटे भर तक पूरा शंकरपुर रोड व नकटी देवी रोड दहशत के आगोश में रहा. लाठी डंडे से लैस लोगों ने एक दूसरे को अपना निशाना बनाया और छत से भी पत्थरबाजी हुई.

ALSO READ: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, चप्पे-चप्पे की ली गयी तलाशी

पांच जख्मी पीएमसीएच रेफर

दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसमें से दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हुए जिसमें से बेहतर इलाज के लिए पांच लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया.

शंकरपुर रोड में पुलिस कैंप कर रही

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों कौम के लोगों को शांत कराते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी.सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी,सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा,प्रभारी एसडीपीओ व सोनपुर इंस्पेक्टर रामबाबू प्रसाद ने घटनास्थल के साथ साथ सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटना की विस्तृत जानकारी ली.समाचार लिखे जाने तक शंकरपुर रोड में पुलिस कैंप कर रही है और जिले से अतिरिक्त बल को बुला लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version