नगरा. थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी रंजन यादव और जगलाल यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली जमीनी से संबंधित बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों आपस में भीड़ गये और मारपीट करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही नगरा पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं स्वजनों और पुलिस के सहयोग से घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया .वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि मामूली सी जमीन को लेकर मारपीट हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें