‘बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है राजद’ सारण में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारण के अमनौर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और पीएम मोदी की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

By Anand Shekhar | May 18, 2024 5:43 PM
an image

सारण में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई (सोमवार) को मतदान होना है. इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारण के अमनौर धरहरा खुर्द पहुंचे. जहां सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत महर्षि दधीचि और हरिहरनाथ को श्रद्धांजलि देकर की.

बिहार-यूपी का संबंध आत्मीय : योगी आदित्यनाथ

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं आज अयोध्या की पवित्र धारा से यहां आया हूं. प्रभु श्री राम हमारे लिए सर्वोच्च हैं. बिहार और यूपी के बीच एक आत्मीय संबंध है. बिहार में भगवान श्री राम का ननिहाल है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि जो भगवान श्री राम को लाए हैं उन्हें भारत में लाना है.

देश में है मोदी की सुनामी : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव राम भक्ति और देशद्रोही सोच के बीच है. चार चरणों के चुनाव के बाद अब पूरे देश में सुनामी आ गई है. मोदी की सुनामी. इसमें कोई शक नहीं कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए. आज आप देख रहे हैं कि हमने उत्तर प्रदेश में माफियाओं का कहां पहुंचाने का काम किया. सत्ता का संचालन करने वाले बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों को हमने समाप्त कर दिया.

राजद बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद के इस गठबंधन ने बिहार को कहां पहुंचा दिया था. बिहार के लोग पहचान के संकट से जूझ रहे थे. अपनी बुद्धि से देश को दिशा देने की ताकत रखने वाला बिहार अपनी पहचान के लिए तरस रहा था. इन लोगों ने माफिया को बढ़ावा देकर कैसी स्थिति पैदा कर दी थी. यह किसी से छिपा नहीं है कि कांग्रेस और राजद फिर से बिहार को कहां ले जाना चाहते हैं. आज भारत डिजिटल युग में चला गया है और वे बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं.

सारण का चुनाव खास है

इससे पहले बिहार के औरंगाबाद, नवादा और बेगुसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सारण का चुनाव खास है, यह देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू और देश के सबसे बड़े आंदोलन के जनक जेपी की पवित्र भूमि है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और गरीबी हटाने के लिए मोदी मॉडल को भी सबके सामने रखा.

Also Read: नालंदा पुलिस की बर्बरता: बीच सड़क जवान ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, बूट से भी मारा, वीडियो वायरल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version