एकमा. प्रखंड की आमडाढी पंचायत के मुकुंदपुर व पाण्डेय छपरा गांव की सीमा पर बनी सड़क को अंचलाधिकारी व रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने बिना कारण बताएं दलित व मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर तक जाने वाली सड़क को जेसीबी लगाकर उखाड़ फेंका, जिससे दो दर्जन से अधिक नाराज लोगों ने सीओ के खिलाफ विरोध जताया. विरोध जताने वाले में ग्रामीण चंद्रमा मांझी पंच, संजय कुमार पांडेय, दूधनाथ मांझी, दिलीप बैठा, रवि मांझी, सीताराम मांझी, पूर्व मुखिया गिरिजा देवी, बबिता देवी, बाबू जान अंसारी आदि शामिल हैं. इन्होंने विरोध जाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री गौतम सिंह एवं पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह के कर कमलों द्वारा लाखों रुपए लगाकर यह सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व किया गया था. जहां कुछ लोगों के कहने पर हम लोगों की एक मात्र सड़क को जेसीबी से उखाड़ फेंका हैं. इस संबंध में सीओ राहुल शंकर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व से जो सड़क बनी हुई थी वह सड़क निजी जमीन मालिकों के खेतों तक जाकर फैल गयी थी. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था. जहां कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए यह क़दम उठाया है. किसी प्रकार से हम अपने मर्जी से यह काम नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें