तरैया. प्रखंड के मस्जिदों और ईदगाहों में शनिवार को बकरीद का पर्व शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ. त्याग और बलिदान का प्रतीक यह त्योहार मुसलमान समुदाय के छोटे-छोटे बच्चे सफेद कुर्ता-पायजामा और जींस पहनकर सुबह स्नान-धोकर पवित्र होकर नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचे. नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दी गयी. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे. साथ ही डीएसपी अमरनाथ, बीडीओ विभु विवेक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में लगातार गश्त करते दिखे. हालांकि, नमाज के दौरान कई जगह दंडाधिकारी अनुपस्थित थे. मस्जिदों व ईदगाहों के बाहर जिलेबी, समोसा, पकौड़े, आइसक्रीम, गुब्बारे जैसी दुकानें सज-धजकर तैयार थीं, जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की. तरैया, शाहनेवाजपुर, गलिमापुर, पोखरेड़ा, राजवारा, माधोपुर, भलुआ, राजधानी, चौड़र, रस्सीदपुर, गवंद्री, नंदनपुर, देवढ़ी सहित अन्य गांवों के मस्जिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
संबंधित खबर
और खबरें