Saran News : राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य आज से होगा शुरू

Saran News : उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य 27 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहा है.

By ALOK KUMAR | July 26, 2025 10:30 PM
feature

छपरा. उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य 27 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इस फेज में बिहार के सीवान से मशरक तक कुल 50 किलोमीटर लंबाई की फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इस परियोजना पर लगभग 1027 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत 27 करोड़ रुपये के आवंटन के विपरीत, 11 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है. कुल आठ मौजा में से चार मौजा में ट्रेंच कटिंग कराकर भौतिक दखल-कब्जा एनएचएआइ को सौंप दिया गया है. जल्द ही सारण जिले से राम-जानकी पथ गुजरता हुआ दिखायी देगा. 26 जुलाई को जिलाधिकारी अमन समीर ने अपर समाहर्त्ता, दोनों सहायक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचएआइ छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा तथा मशरक अंचलाधिकारी के साथ मशरख अंतर्गत चैनपुर स्थित निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समय पर शुरू करने तथा तेजी से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये.

पथ निर्माण के लिए बड़ा नक्शा तैयार कराने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version