छपरा. उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य 27 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इस फेज में बिहार के सीवान से मशरक तक कुल 50 किलोमीटर लंबाई की फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इस परियोजना पर लगभग 1027 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत 27 करोड़ रुपये के आवंटन के विपरीत, 11 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है. कुल आठ मौजा में से चार मौजा में ट्रेंच कटिंग कराकर भौतिक दखल-कब्जा एनएचएआइ को सौंप दिया गया है. जल्द ही सारण जिले से राम-जानकी पथ गुजरता हुआ दिखायी देगा. 26 जुलाई को जिलाधिकारी अमन समीर ने अपर समाहर्त्ता, दोनों सहायक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचएआइ छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा तथा मशरक अंचलाधिकारी के साथ मशरख अंतर्गत चैनपुर स्थित निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समय पर शुरू करने तथा तेजी से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें