Saran News : जिले में बेखौफ हुए अपराधी, 10 दिनों में पांच हत्याओं से लोगों में दहशत

Saran News : जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

By ALOK KUMAR | June 4, 2025 10:44 PM
an image

छपरा. जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आपसी विवाद हो या आपराधिक मंशा बात-बात पर हत्या अब आम हो गयी है. बीते 10 दिनों में जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पांच लोगों की हत्या कर दी है. हैरत की बात यह है कि अब तक पुलिस एक भी मामले में ठोस खुलासा नहीं कर सकी है. लगातार हो रही हत्याओं से आम जनता में दहशत का माहौल है.

27 मई को डबल मर्डर, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

27 मई की शाम शहर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके साझेदार शंभूनाथ सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को आज एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ जरूर की गयी है, पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.चोरी के दौरान महिला की गला रेतकर हत्या

30 मई को सलमान की चाकू गोदकर हत्या

जनता में दहशत, पुलिस पर उठ रहे सवाल

लगातार हो रही हत्याओं और पुलिस की विफलता से जिले के लोग दहशत में हैं. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन मामलों में कब तक हत्यारों को गिरफ्तार कर पाती है और आमजन में भरोसा बहाल कर पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version