छपरा. शहर के वार्ड संख्या 44 स्थित रौजा मस्जिद मुहल्ले मे करेंट की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 52 वर्षीय मंसूर अली बताये जाते है. जानकारी के अनुसार रविवार को वे अपने घर में खराब पंखा ठीक कर रहे थे. इसी दौरान तार जोड़ने के क्रम में वे अचानक विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गये और अचेत होकर गिर पड़े. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के मोहल्ले में मातम पसर गया. मंसूर अली अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनके पीछे 7 छोटे-छोटे बच्चों का भरा-पूरा परिवार है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि मंसूर अली के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.
संबंधित खबर
और खबरें