Saran News : दीपिका बनीं फेसक्राफ्ट क्वीन, निक्की को मिला स्टाइलिस्ट स्टार का खिताब

Saran News : सौंदर्य और ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बना रही छात्राओं के लिए आज चांदनी मेक ओवर दिल्ली की ओर से शहर के नेहरू चौक स्थित जेपी पैलेस में एक दिवसीय मेकअप मास्टर क्लासेस का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 7, 2025 10:44 PM
an image

डोरीगंज (छपरा). सौंदर्य और ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बना रही छात्राओं के लिए आज चांदनी मेक ओवर दिल्ली की ओर से शहर के नेहरू चौक स्थित जेपी पैलेस में एक दिवसीय मेकअप मास्टर क्लासेस का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फैशन व खूबसूरती की दुनिया में बतौर एक मेकअप आर्टिस्ट सैकड़ों प्रतिभागियो ने भाग लिया. इस सत्र में जिले भर से सैकड़ों महिला मेकअप आर्टिस्ट और सौंदर्य क्षेत्र की छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिकाएं दिल्ली से आईं प्रसिद्ध मेकअप एक्सपर्ट चांदनी यादव एवं वेदिका सोनी सिंह रहीं. उन्होंने आधुनिक, ट्रेंडिंग और जटिल मेकअप तकनीकों पर प्रतिभागियों को विस्तारपूर्ण जानकारियां दी. इस दौरान एडवांस स्किल्स की व्यापक ट्रेनिंग कार्यक्रम में थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल तक मेकअप आर्ट के आधुनिक आयामों को कवर किया गया. विशेष रूप से कैमरा फ्रेंडली लुक देने वाला एचडी मेकअप, बिना ब्रश के एयरब्रश टेक्निक, ब्राइडल मेकअप के ट्रेडिशनल से कंटेम्पररी स्टाइल, आंखों की सुंदरता बढ़ाने वाला कट-क्रीज आई मेकअप, ड्यूई लुक, कंटूरिंग और हाइलाइटिंग, स्किन प्रेप व प्राइमिंग टेक्निक, फेस एनालिसिस और प्रोडक्ट सिलेक्शन जैसे एडवांस विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किये गये. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने इन तकनीकों का लाइव प्रैक्टिकल भी किया, जिससे उनकी दक्षता को और मजबूती मिली. जिसमें अपनी सौन्दर्य कला दक्षता का बेहतर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्लैम ब्यूटी छपरा की दीपिका को फेसक्राफ्ट ऑफ एक्सीलेंस ट्रॉफी एवं प्रतिभागी निक्की को स्टारलाइट स्टाइलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षिकाओं ने कहा कि आज ब्यूटी इंडस्ट्री निरंतर विकसित हो रही है. ऐसे में ज़रूरी है कि हर प्रोफेशनल खुद को नवीनतम ट्रेंड्स और तकनीकों के साथ अपडेट रखे. एडवांस स्किल्स ही आज के समय की मांग हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version