छपरा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन तथा लोगों की आकांक्षाओं को जानना है. इसकी शुरुआत 14 अपैल को भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर की जायेगी. 14 अप्रैल को सदर छपरा प्रखंड की तेनुआ पंचायत के महतो मुसहरी महादलित टोला में जिलाधिकारी की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा. सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जायेगा. प्रत्येक महादलित टोले के लिए एक नोडल अधिकारी रहेंगे. साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड या पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. इस शिविर के सफल आयोजन एवं उद्देश्य की पूर्त्ति को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी संबंधित जिला या अनुमंडल या प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व में ही बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. माइक्रोप्लान बनाकर इसे क्रियान्वित करने को कहा गया है. इसके सतत अनुश्रवण के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें