Saran News : हरिहरक्षेत्र सोनपुर में श्रद्धालुओं ने लगायी पुण्य की डुबकी

Saran News : गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गुरुवार को हरिहरक्षेत्र सोनपुर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला.

By ALOK KUMAR | June 5, 2025 10:19 PM
an image

सोनपुर. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गुरुवार को हरिहरक्षेत्र सोनपुर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. गंगा और गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया और फिर जयघोष करते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान किया. पहलेजा घाट, सोनपुर के काली घाट, श्री लक्ष्मी नारायण कांच मंदिर घाट, गजेंद्र मोक्ष घाट, कष्टहरिया घाट, विजय घाट, सवाईच घाट, बैजलपुर के जड़भरत मुनि घाट, सबलपुर के जगन्नाथ और बाबा घाट सहित दो दर्जन से अधिक घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी रही. भक्तों ने सूर्योदय से पहले ही पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करना शुरू कर दिया. स्नान के बाद श्रद्धालु बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री और पंडित पवन शास्त्री ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. बिहार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने पहलेजा घाट स्थित गंगा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां गंगा से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र कुमार सिंह ने मंत्री से आगामी श्रावण मेले को सरकारी स्तर पर भव्य आयोजन की अपील की. इस मौके पर श्रद्धालु संगमेश्वर नाथ, दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, महाकालेश्वर शिव लिंग, गौरी शंकर मंदिर, राम जानकी ठाकुरबाड़ी, श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम (नौलखा मंदिर), लोक सेवा आश्रम, सूर्य और शनि मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर दिन भर दर्शन और पूजा करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version