Home बिहार सारण शहर के कई जगहों पर गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी

शहर के कई जगहों पर गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी

0
शहर के कई जगहों पर गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी

छपरा में लॉकडाउन के बीच शहरी क्षेत्र के रिहाइशी मोहल्लों में साफ-सफाई की व्यवस्था में अनियमितता बरती जा रही है. शहर के ऐसे दर्जनों मोहल्ले हैं जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं नालों की उड़ाही नहीं होने के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लॉकडाउन के चौथे चरण में जिला प्रशासन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में दुकानें खुल रही हैं. दुकानों के खुलने व ग्राहकों की भीड़ बढ़ते ही शहर के बाजारों में गंदगी भी नजर आने लगी है. वहीं नगर निगम के पास बाजारों व मोहल्लों के साफ-सफाई को लेकर कोई निर्धारित शेड्यूल नहीं है.

इस कारण पूरे शहर में गंदगी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शहर के गांधी चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, श्याम चौक, जोगिनिया कोठी, सलेमपुर, साढ़ा बाजार आदि क्षेत्रों में स्थित मोहल्लों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है.

लोगों ने कई बार फोन पर नगर निगम के अधिकारियों व संबंधित वार्ड के पार्षद को भी इसकी सूचना दी. लेकिन सफाई कार्य में गति नहीं आ रही है. कई मोहल्लों में डोर टू डोर कलेक्शन में भी अनियमितता बरती जा रही है. निर्धारित समय पर नगर निगम के सफाई कर्मी कचरा कलेक्ट करने के लिए घरों तक नहीं आ रहे हैं.

वहीं सड़कों को भी नियमित सफाई नहीं होने से धूल व मिट्टी हवा के साथ लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने इस संदर्भ में बताया कि लॉकडाउन होने के साथ ही शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है. जिसके अनुसार ही मोहल्ले में सफाई हो रही है. जिन जगहों से सफाई कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही है. वहां जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version