
मशरक. सीएचसी मशरक में नये चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डॉ चंद्रशेखर सिंह का पदभार संभालने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है. वर्तमान में सीएचसी मशरक में चिकित्सक के रूप में कार्यरत डॉ सिंह को स्वास्थ्यकर्मी एवं संसाधनों की कमी के बीच बढ़ती जरूरतों को पूरा करना बड़ी चुनौती होगी. सीएचसी मशरक सारण, गोपालगंज और सिवान जिलों की सीमा पर स्थित है. इसके आसपास से राष्ट्रीय राजमार्ग 227ए व एसएच 90 और एसएच 73 जैसे महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गुजरते हैं, जिन पर भारी यातायात के कारण सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की संख्या अधिक रहती है. साथ ही, यहां बड़ी संख्या में अन्य रोगियों का भी इलाज होता है, जिससे अस्पताल में हमेशा मरीजों की भीड़ लगी रहती है. हालांकि, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी इलाज प्रक्रिया में बाधा डालती रही है. इससे पहले मशरक सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार पर लगाए गए आरोपों की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर मुख्यालय पटना भेज दिया गया था. डॉ संजय कुमार को एक कुशल चिकित्सक माना जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है