नगरा. गुरुवार रात को आयी हल्की आंधी और बारिश के साथ ही नगरा इलाके की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. बिजली विभाग ने 33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट का हवाला देते हुए पूरे क्षेत्र की आपूर्ति रोक दी, जो शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जाकर बहाल हो सकी. इस दौरान उपभोक्ताओं को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण नल-जल योजना की सप्लाइ भी शुक्रवार सुबह पूरी तरह ठप रही, जिससे कई घरों में पानी की गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गयी. स्थानीय निवासी रवि कुमार, शनि कुमार, इम्तियाज अली, दीपक कुमार, चंदन कुमार, रेयाजुद्दीन मंसूरी, सोनू आलम सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि अब हल्की हवा या बारिश में बिजली कट जाना आम बात हो गयी है. शिकायत के बावजूद न तो लाइनमैन समय पर पहुंचते हैं, और न ही अधिकारियों से फोन पर कोई जवाब मिलता है. लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग में मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है, और यही कारण है कि हर बार थोड़ी बारिश या हवा चलने पर आपूर्ति बाधित हो जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें