Saran News : भाकपा के शाखा सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

Saran News : भाकपा अंचल परिषद की ककरहट शाखा का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को पार्टी कार्यालय कॉमरेड जयमंगल सिंह भवन, डेरनी में संपन्न हुआ.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 9:15 PM
an image

दरियापुर. भाकपा अंचल परिषद की ककरहट शाखा का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को पार्टी कार्यालय कॉमरेड जयमंगल सिंह भवन, डेरनी में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे ककरहट शाखा के वरिष्ठ नेता कॉमरेड राम अयोध्या राय ने किया. इसके पश्चात शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड अकबर अली अंसारी एवं घनश्याम मिश्र ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी विजय कुमार साह ने निभायी. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने की. उन्होंने भाकपा के ईमानदार और जनसेवी इतिहास को रेखांकित करते हुए वर्तमान राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. सम्मेलन में शोक प्रस्ताव जिला कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड डॉ केएन सिंह ने प्रस्तुत किया. एक मिनट का मौन रखकर पार्टी के दिवंगत नेताओं और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन में शाखा सचिव का प्रतिवेदन उनकी अनुपस्थिति में सहायक सचिव जमालुद्दीन अंसारी ने प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. नये सत्र के लिए जमालुद्दीन अंसारी को सचिव और तारकेश्वर राय को सहायक सचिव के रूप में चुना गया. सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. धन्यवाद ज्ञापन रामजी प्रसाद राय ने किया. मौके पर सत्यनारायण राय, जगन्नाथ महतो, पुनीत राम समेत दर्जनों पार्टी सदस्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version