नगरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सारण गोप गुट के आह्वान पर नगरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने कार्यालय में कार्य करते हुए काले बिल्ले के साथ सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन कर रहे अमरेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, मंजूर आलम, अनिल राय, राजीव साह, हरिनारायण कुमार निराला सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई अन्य कर्मचारियों ने कहा कि सरकार वर्षों से उनकी न्यायोचित मांगों की अनदेखी कर रही है.कई बार ज्ञापन सौंपने और आग्रह करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि संघ के स्तर से लगातार जिला व राज्यस्तरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है,लेकिन हर बार आश्वासन मिल जाता है और मांगें कागजों में ही सिमट कर रह जाती हैं.इससे कर्मचारियों में आक्रोश और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है. यह विरोध प्रदर्शन केवल चेतावनी स्वरूप था.यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन,कार्यबहिष्कार और तालाबंदी जैसे कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ किसी भी स्थिति के लिए तैयार है, हालांकि संघ के नेताओं ने सभी कर्मियों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा रहे हैं. यदि सरकार समय रहते समाधान करती है तो अच्छा,अन्यथा आंदोलन का रूप व्यापक होगा.
संबंधित खबर
और खबरें