छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जून को क्लोज कर दी जायेगी. संबंधित वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई के इच्छुक छात्र-छात्राएं 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सभी जानकारी उपलब्ध है. वोकेशनल कोर्स तीन साल की अवधि का होगा. विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो अजीत तिवारी ने बताया कि प्रोस्पेक्टस, फी स्ट्रक्चर सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि राजभवन सचिवालय एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा विभिन्न वैधानिक निकाय से अनुमोदित रोजगारपरक सर्टिफिकेट की पढ़ाई होने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा, जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा. इन वोकेशनल विषयों में होगा नामांकन वोकेशनल विषयों की पढ़ाई जेपीयू से संबंंधता प्राप्त कॉलेजों में होगी. जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है. जेपीयू के विभिन्न कॉलेजों के अंतर्गत बीएमसी, बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर आफ आर्ट्स इन एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाइ हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें