मकेर. प्रखंड के बाघकोल पंचायत के हैजलपुर, लगुनिया, नावकढ़ा गांवों में गंडक नदी का कटाव पिछले 45 दिनों से तेजी से जारी है. कटाव को रोकने और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए सात ठेकेदारों के माध्यम से लगभग 250 मजदूर प्रतिदिन कटाव रोधी कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि, कटाव रोधी कार्य की गति के मुकाबले नदी का कटाव अधिक तेजी से बढ़ रहा है. कटाव रोधी कार्य के लिए चेयरमैन नवल किशोर, एसी दिनेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता राम बाबू राय, एसडीओ इ बिनोद कुमार, इंजीनियर सुनील कुमार, पंकज प्रदर्शी, मंगलेश कुमार और तीन कनिष्ठ अभियंता लगातार कैंप लगाकर कार्य कर रहे हैं. एसडीओ और कनिष्ठ अभियंताओं ने बताया कि छह और तीन मीटर के हाथीपाव, बम्बू रोल, टी ब्रांच, झांकी और एनसी पैग डालकर कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण सुमन कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 45 दिनों से कटाव रोधी कार्य चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद 700 मीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा कटाव हो चुका है. उनका कहना है कि अब जो कटाव जारी है उससे अधिक संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिक प्रभावी कदम उठाते हुए पत्थर से बोल्डर बनाने की मांग की है. कटाव की सूचना पर राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय कटाव स्थल पहुंचे और वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को कटाव के शुरुआती दौर में इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो आज हजारों परिवारों की तबाही नहीं होती. सुनील राय ने कहा कि वर्तमान में चल रहे कटाव रोधी कार्य से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. उनका आरोप है कि कटाव रोधी कार्य केवल कागज पर चल रहा है और इस नाम पर लूट-खसोट की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें