Saran News : चित्रांश समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Saran News : श्री चित्रांश समिति की बैठक ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:34 PM
an image

छपरा. श्री चित्रांश समिति की बैठक ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधन करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कायस्थ समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए हम सभी को संगठित होकर प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों की सूचि को जारी करते हुए सभी से परिचय करवाया. वहीं समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में वरीय और युवा सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझाव पर कार्य किया जायेगा. संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई उपसमितियों का भी गठन किया गया है. साथ ही वार्ड स्तर पर भी समितियों के गठन पर स्वीकृति बनी है. आने वाले दिनों में संगठन के कार्यों को धरातल पर लाने के सभी प्रयास किये जायेगे. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना समिति ने बनायीं है. वही श्री चित्रगुप्त पूजन को धूमधाम से मनाने और उस अवसर पर होने वाली गतिविधियों पर समिति ने विचार किया.बैठक में समिति के संरक्षक ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन मोहन सिन्हा, प्रो. डॉ. मृदुल कुमार शरण संरक्षक सह कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रवि शंकर दत्ता, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, रितेश चाँद, विशेष विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव, एपी रमण, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, सचिव सूर्य प्रकाश, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार सिन्हा, महिला सदस्य हैप्पी श्रीवास्तव, युवा चित्रांश अंकुर श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार,मोहित श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव ज्ञानेश कुमार वर्मा सहित शहर के कई वरीय एवं युवा चित्रांशों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version