वित्त मंत्री आज आएंगी बिहार, 61,787 लाभार्थियों के बीच वितरित करेंगी 1,349.52 करोड़ रुपये

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी. उनके आगमन को लेकर भाजपा के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा भी सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 1:30 PM
an image

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जेपीयू परिसर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. जहां वो 1349.52 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण विभिन्न योजनाओं के तहत करेंगी. वहीं सारण के चयनित 10 सरकारी विद्यालयों के 20 विद्यार्थियों को ‘चंद्रयाण’ भेट कर प्रोत्साहित करेंगी.

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अग्रणी बैंक सह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के वरीय पदाधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे है. जिनमें डीएफएस के संयुक्त सचिव प्रशांत गोयल, समन्वयक जीवी पांडा तथा लिट बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं की ऋण की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने को ले तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है.

61787 लाभुकों को किया जायेगा लाभान्वित

अग्रणी बैंक प्रबंधक से प्राप्त सूचना के अनुसार 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61787 लाभुकों के बीच वितरित किया जायेगा. जिसमें केंद्र सरकार की 9 योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टेंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्टक्चर के अलावें पीएम स्वनिधि, जीविका आदि के लाभुक शामिल है. कार्यक्रम में लाभुकों या आगंतुकों के सुविधा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों में पदाधिकारी व कर्मी लगे हुए है.

वित्त मंत्री से चंद्रयान के रूप में प्रतीक चिन्ह पाने की छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 10 सरकारी विद्यालयों के चयनित 20 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा चंद्रयान का प्रतीक चिन्ह भेटकर प्रोत्साहित किया जाना है. इसे लेकर बैंक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिससे ससमय उन्हें विद्यालय से कार्यक्रम स्थल पर स्कूल ड्रेस में ले जाया जा सके. हालांकि वित्त मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को ले शिक्षा विभाग के द्वारा ही छात्र-छात्राओं की सूची दी गयी है.

वित्त मंत्री के कार्यक्रम में सख्त रहेगी सुरक्षा

वित्त मंत्री के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तीन जगहों पर बैरिकेडिंग करायी गयी है. विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी आइकार्ड लगाकर ही कैंपस में प्रवेश पा सकेंगे. कार्यक्रम की पूर्व संख्या पर वित्त मंत्रालय के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की. वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा नावार्ड के अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा के आने की सूचना भी है.

ये भी होंगे शामिल

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री के साथ बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कार्यक्रम में रहेंगे. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी कार्यक्रम से पूर्व समीक्षा बैठक की है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रवाल समेत कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version