Bihar News: बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर FIR, 13 लाख से ज्यादा का लगा जुर्माना
सारण जिला के दिघवारा, भेल्डी, डोरीगंज, सोनपुर और गरखा थाना क्षेत्र के इलाकों में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही 13 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया है.
By Anand Shekhar | August 4, 2024 6:25 PM
Bihar News: सारण जिला खनन विभाग अवैध खनन के विरुद्ध पूरी तरह से एक्शन मोड में है. लाल बालू का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बीते 48 घंटे के अंदर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 13.30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. साथ ही पांच कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसी तरह इस वित्तीय वर्ष के चार महीने के अंदर विभाग द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की संख्या 331 हो गई हैं.
इन थानों क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
खनन विभाग ने 48 घंटे के अंदर जिले के पांच थाना क्षेत्रों दिघवारा, भेल्दी, डोरीगंज, सोनपुर और गड़खा में कार्रवाई की है और पांच धंधेबाजों को पकड़ा है. खनन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिघवारा थाना क्षेत्र में एक और भेल्दी थाना क्षेत्र में दो धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनके पास से 1205 सीएफटी बालू और पांच वाहनों को जब्त किया गया है. इन पर 4.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इसी तरह डोरीगंज थाना क्षेत्र, सोनपुर और गड़खा थाना क्षेत्र में भी तीन धंधेबाजों को पकड़ा गया और इनके पास से बालू लदे छह वाहन जब्त किए गए. इस पर 300 सीएफटी बालू लदा था. इन पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 456 छापेमारी की गई है. जिसमें से 331 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. 355 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 865 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. साथ ही 628 वाहन भी जब्त किए गए हैं. इस तरह से खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .