रिविलगंज. प्रखंड 20 सूत्री समिति की पहली बैठक चार जुलाई को प्रखंड सभागार में की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 के बाद 19 वर्षों में पहली बार बिहार सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री समिति का गठन किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार बैठक की तैयारियों में जुटे हैं. बैठक में सारण सांसद, छपरा विधायक, प्रखंड प्रमुख सहित सभी सदस्यों और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. श्री चौहान ने बताया कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी को लेकर समिति को सक्रिय किया गया है. जनवितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल-नल, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, बिजली, पशुपालन, पंचायती राज, समाज कल्याण, कृषि सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि रिविलगंज बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, इसलिए बैठक में इसकी विशेष चर्चा होगी. सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें