saran news. पीजी में नामांकन के लिए छह मई को जारी होगी पहली मेधा सूची

पीजी के 4486 सीटों पर नामांकन के लिए लिया जा रहा है आवेदन, छात्रों को उनकी च्वाइस का कॉलेज अलॉट करना रहेगी प्राथमिकता

By Shashi Kant Kumar | May 2, 2025 11:23 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए छह मई को पहली मेधासूची जारी की जायेगी. मेधासूची जारी होने के बाद लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन 10 मई तक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि आरक्षण रोस्टर व मेधा अंक के आधार पर नामांकन की सूची जारी की जायेगी. मेधासूची में शामिल छात्रों को उनके इमेल या फोन पर एसएमएस द्वारा कन्फर्मेशन की सूचना प्राप्त हो जायेगी. सूची जारी होने के बाद छात्र अपना यूजर आइडी व पासवर्ड डालकर भी नामांकन के लिए चयनित होने की जानकारी ले सकते हैं. विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेजों व जेपीयू के पीजी विभागों में इस सत्र में 4486 सीटों पर नामांकन होना है. विषयवार उपलब्ध सीट व पीजी कॉलेजों की जानकारी वेबसाइट पर जारी की गयी है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि अप्लाइ के दौरान छात्रों को तीन कॉलेजों के चयन का विकल्प मिला है. इन तीन कॉलेजों में से ही किसी एक कॉलेज को अलॉट किया जायेगा. कोशिश यह रहेगी कि छात्रों ने तीन कॉलेजों में सबसे पहले जिस कॉलेज को प्राथमिकता दी है. वहीं उन्हें अलॉट किया जाये.

विस्तारित की गयी है अप्लाइ की तिथि

पहले 30 अप्रैल तक नामांकन के लिए ऑनलाइन मोड में अप्लाइ की तिथि निर्धारित थी. बाद में कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर पांच मई तक अप्लाइ की तिथि विस्तारित की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल उपलब्ध सीटों पर अबतक चार हजार से अधिक आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं. अभी अप्लाइ की तिथि बची है. ऐसे में आवेदनों की संख्या बढ़ेगी और मेधासूची में शामिल होने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी.

ई विषयों में नामांकन के लिए प्रतिस्पर्धा

न विषयों में होगा नामांकन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version