छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए छह मई को पहली मेधासूची जारी की जायेगी. मेधासूची जारी होने के बाद लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन 10 मई तक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि आरक्षण रोस्टर व मेधा अंक के आधार पर नामांकन की सूची जारी की जायेगी. मेधासूची में शामिल छात्रों को उनके इमेल या फोन पर एसएमएस द्वारा कन्फर्मेशन की सूचना प्राप्त हो जायेगी. सूची जारी होने के बाद छात्र अपना यूजर आइडी व पासवर्ड डालकर भी नामांकन के लिए चयनित होने की जानकारी ले सकते हैं. विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेजों व जेपीयू के पीजी विभागों में इस सत्र में 4486 सीटों पर नामांकन होना है. विषयवार उपलब्ध सीट व पीजी कॉलेजों की जानकारी वेबसाइट पर जारी की गयी है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि अप्लाइ के दौरान छात्रों को तीन कॉलेजों के चयन का विकल्प मिला है. इन तीन कॉलेजों में से ही किसी एक कॉलेज को अलॉट किया जायेगा. कोशिश यह रहेगी कि छात्रों ने तीन कॉलेजों में सबसे पहले जिस कॉलेज को प्राथमिकता दी है. वहीं उन्हें अलॉट किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें