Home बिहार सारण Saran News : दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग हुए जख्मी

Saran News : दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग हुए जख्मी

0
Saran News : दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग हुए जख्मी

इलाज के दौरान परिजनों ने अस्पताल में भी की तोड़फोड़ नोट-फोटो नंबर 12 सीएचपी 10 है, कैप्शन होगा- अस्पताल का क्षतिग्रस्त गेट नोट-फोटो नंबर 12 सीएचपी 11 है, कैप्शन होगा- जांच के लिए पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, परसा. थाना क्षेत्र के चेतन परसा गांव में शुक्रवार की रात बाइक की ठोकर से एक बकरी के घायल हो जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह मामूली विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान चेतन परसा निवासी विनोद राय के पुत्र साहिल कुमार (प्रथम पक्ष) और सैदपुर गांव निवासी दया महतो का पुत्र विनोद महतो, अरुण महतो का पुत्र विकास कुमार, सुदीश कुमार तथा पुनीत महतो का पुत्र सुदामा महतो (द्वितीय पक्ष) के रूप में की गयी है. सभी घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. हालांकि विवाद यहीं नहीं रुका. इलाज के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर घायल परिजनों के साथ मारपीट की और अस्पताल परिसर में बने पूछताछ केंद्र का दरवाजा तोड़ डाला. इसके अलावा परिसर में लगे फूलों के गमलों को भी क्षतिग्रस्त करते हुए जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और उपद्रव करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version