छपरा. अभी माॅनसून आया नहीं है. बावजूद जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी शुरू कर दी है. बाढ़ प्रमंडल के अधिकारी नेपाल से आने वाले पानी पर नजर गड़ाये हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार अभी स्थिति सामान्य है. तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जहां-जहां बांध क्षतिग्रस्त है या टूटा हुआ है सड़कें खराब हैं सब जगह मरम्मत पूरी हो गयी है. हर स्थिति से निबटने के लिए बाढ़ प्रमंडल के अधिकारी तैयार हैं. इधर जिला प्रशासन में भी संभावित बाढ़ से निबटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है.
पॉलीथिन शीट का किया जा रहा है स्टॉक
257 प्राइवेट नाव बाढ़ के समय करेंगी मदद, डेंगी भी हो रही तैयार
अभी तक विभिन्न अंचलों में कुल 257 निजी नावों के मालिकों के साथ एकरारनामा किया गया है. जितने भी सरकारी नाव है उनकी मरम्मत की जा रही है, ताकि उसका सही उपयोग लिया जा सके. हालांकि संभावित बाढ़ को देखते हुए अभी से ही जिले के नदी तटीय इलाके के लोग नाव का छोटा रूप डेंगी बनाने लगे हैं. अभी तक जिले में डेढ़ सौ से अधिक डेंगी बन चुकी हैं. आश्रय स्थल के रूप में 250 जगह चिह्नित : बाढ़ आपदा की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभी 213 आश्रय स्थल चयनित कर लिये गये हैं हालांकि इनकी संख्या ढाई सौ तक हो सकती है. आश्रय स्थल में बाढ़ पीड़ितों के लिए हर तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
भोजन की कमी नहीं होने दी जायेगी
स्वास्थ्य विभाग ने भी कसी कमर
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मानव दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 159 स्टैटिक एवं 41 चालान कल 200 चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति के लिए तैयारी की गयी है.
अनुदान की भी तैयारी
फसल नुकसान पर भी रहेगी नजर
बाढ़ के समय किसानों को भी काफी नुकसान होता है, उनकी फसले डूब जाती है. ऐसे में पहले से ही तैयारी की जा रही है. वैकल्पिक एवं आकस्मिक फसल योजना को लेकर तैयारी कर ली गयी है और आवश्यकता अनुसार निर्णय लिया जायेगा.
पशुओं की भी चिंता
रियल टाइम मॉनीटरिंग की : आपदा की स्थिति में रियल टाइम मॉनीटरिंग के लिए जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 घंटे कार्यरत है, इस केंद्र का दूरभाष संख्या 0615 245023 है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रामबाबू राय, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है