Saran News : इसुआपुर प्रखंड में नौ ग्रामीण सड़कों का हुआ शिलान्यास

Saran News : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत इसुआपुर प्रखंड की नौ ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास तरैया विधायक जनक सिंह के द्वारा किया गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 17, 2025 3:48 PM
an image

इसुआपुर. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत इसुआपुर प्रखंड की नौ ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास तरैया विधायक जनक सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल-माला और अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनू राज सोनू ने की, जबकि संचालन शारदानंद सोनी ने किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जनक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि आज बदहाल बिहार विकास की ओर अग्रसर है. विधायक ने बताया कि केवल निपानिया पंचायत में छह और सहवां पंचायत में तीन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 275 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव है, जिससे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर मदन शर्मा, रमेश सिंह कुशवाहा, संजय मिश्रा, सुरेश दास, बद्रीनारायण सिंह, रणजीत सिंह, रामनरेश महतो, टहलू महतो सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version