दरियापुर. प्रखंड के विभिन्न गांवों के चार वारंटियों ने पुलिस का बुलडोजर देख सरेंडर कर दिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सराय साहो के शिवजी राय के यहां कुर्की जब्ती की कारवाई करने पुलिस की टीम उसके घर बुलडोजर के साथ पहुंची. फरार वारंटी ने बुलडोजर देखते ही आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस की टीम बजाहियां गांव पहुंची. वहां के फरार वारंटी रामजी सिंह व सुभाष सिंह के यहां जैसे कारवाई शुरू की गयी कि दोनों ने सरेंडर कर दिया. फिर पुलिस की टीम शामन चक के सुनील राय के यहां कुर्की जब्ती की कारवाई करने पहुंची. उसने भी बुलडोजर देखते हीं आत्म समर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों वारंटी विभिन्न मामलों में महीनों से फरार चल रहे थे. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया था.
संबंधित खबर
और खबरें