
रिविलगंज. समाजसेवी इ चांदनी प्रकाश की पहल पर अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के सहयोग से इनइ पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 571 लोगों की आंखों की जांच की गयी. जिसमें से 389 को नि:शुल्क चश्मे दिये गये और 47 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गयी. सभी चिह्नित लोगों को बस से मस्तीचक भेजकर नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर चांदनी प्रकाश, इनइ मुखिया रीना देवी, धर्मेंद्र कुमार शाह, शेखर सिंह, सरपंच चांद किशोर सिंह, उपमुखिया आशा देवी प्रचार्य शेष चौहान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राम, खाना सिंह, प्रताप सिंह, उप सरपंच उमेंद्र, समाजसेवी आनंद मोहन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जेपी सिंह, रास्ट्रीय कोच रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर चांदनी ने कहा कि आंखों की रोशनी लौटाना सबसे बड़ी सेवा है. यह शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं. बल्कि ग्रामीणों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक प्रयास है. मैं केवल माध्यम हूं. असली सराहना अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल की है. जो नि:स्वार्थ सेवा में जुटी है. कार्यक्रम के सफल संचालन और व्यवस्थापन में धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रोहित सिंह, अखिलेश्वर सिंह, सत्येंद्र चौहान, मुखिया अजीत सिंह, वार्ड सदस्य विजय सिंह, सुमेर राय, राजेन्द्र साह, रमेश सिंह, योगेंद्र सिंह, गामा सिंह, पुष्पेन्द्र पासवान, वरुण सिंह, नरेंद्र सिंह, ब्रज भूषण सिंह और युवाओं ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है