छपरा. बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है. जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय संगत और सामान्य अवसर प्रदान करना है. सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है, ताकि उनके आत्म सम्मान में वृद्ध और उन्हें गरिमापूर्व जीवन जीने का अवसर मिले. ये बातें राज्य सरकार के विज्ञान प्रावैद्यिकी मंत्री सह सारण जिला प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार की ओर से 400 के जगह 1100 रुपये पेंशन किये जाने के शुभारंभ के दौरान कही. उन्होंने यह भी कहा कि राजय में विकास की गंगा बह रही है. सरकार को हर वर्ग की चिंता है.
संबंधित खबर
और खबरें