छपरा. हज भवन पटना में बीपीएससी तैयारी के लिए चलने वाले राज्य के टॉप कोचिंग का लाभ अब सारण जिले के एस्पीरेंट अपने घर से भी उठा सकते हैं. यह सुविधा उन्हें ऑनलाईन मोड में बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जायेगी. उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र को केवल ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन स्वीकृत होते ही उनको लॉगइन आइडी और पासवर्ड प्रदान किया जायेगा. जिससे वे हज भवन के क्लास से सीधे तौर पर जुड़ जायेंगे. क्लास के माध्यम से उन्हें देश के उच्च कोटि के विषय विशेषज्ञों का लेक्चर, गाइडलाइन और मार्गदर्शन का लाभ मिल सकेगा. वहीं वे अपना डाऊट क्लियर भी कर सकते हैं. श्री प्रकाश ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजनान्तर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है. बिहार लोक सेवा आयोग की आसन्न 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी क्लासेज शुरू किए जा रहे हैं. पहले केवल हज भवन में यह सुविधा निश्चित संख्या में चयनित छात्रों को ही मिल पाती थी. मगर अब इसे प्रदेश के हर जिला में गैर आवासीय ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से विस्तारित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें