saran news : 71वीं बीपीएससी की तैयारी घर से, हज भवन की निशुल्क कोचिंग सारण में भी उपलब्ध

saran news : हज भवन पटना में बीपीएससी तैयारी के लिए चलने वाले राज्य के टॉप कोचिंग का लाभ अब सारण जिले के एस्पीरेंट अपने घर से भी उठा सकते हैं.

By ALOK KUMAR | July 16, 2025 3:32 PM
an image

छपरा. हज भवन पटना में बीपीएससी तैयारी के लिए चलने वाले राज्य के टॉप कोचिंग का लाभ अब सारण जिले के एस्पीरेंट अपने घर से भी उठा सकते हैं. यह सुविधा उन्हें ऑनलाईन मोड में बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जायेगी. उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र को केवल ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन स्वीकृत होते ही उनको लॉगइन आइडी और पासवर्ड प्रदान किया जायेगा. जिससे वे हज भवन के क्लास से सीधे तौर पर जुड़ जायेंगे. क्लास के माध्यम से उन्हें देश के उच्च कोटि के विषय विशेषज्ञों का लेक्चर, गाइडलाइन और मार्गदर्शन का लाभ मिल सकेगा. वहीं वे अपना डाऊट क्लियर भी कर सकते हैं. श्री प्रकाश ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजनान्तर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है. बिहार लोक सेवा आयोग की आसन्न 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी क्लासेज शुरू किए जा रहे हैं. पहले केवल हज भवन में यह सुविधा निश्चित संख्या में चयनित छात्रों को ही मिल पाती थी. मगर अब इसे प्रदेश के हर जिला में गैर आवासीय ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से विस्तारित किया जा रहा है.

अल्पसंख्यक एस्पीरेंट के लिए सुनहरा मौका

19 जुलाई तक किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदनप्रकाश ने बताया कि विभाग ने ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में प्रयाप्त मात्रा में आवेदन उपलब्ध हैं. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित थी. विभाग ने उसका विस्तार करते हुए जहां 19 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये हैं, वहीं ऑनलाईन आवेदन की सुविधा भी प्रदान कर दी है. उन्होंने शिक्षा से जुड़े, शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक और समाज में सक्रिय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को इससे लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version