नगरा को मिला करोड़ों रुपये की लागत से बने नया चार मंजिला अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

साथ में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर कनीज फातिमा सहित अन्य चिकित्सक, एएनएम, आशा आदि मौजूद थे.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 9:57 PM
an image

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं जाना पड़ेगा. सोमवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान परिषद इंजीनियर सच्चितानंद राय ने संयुक्त रूप से नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोरेया पंचायत के धरमपुर गांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. साथ में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर कनीज फातिमा सहित अन्य चिकित्सक, एएनएम, आशा आदि मौजूद थे. यहां बताते चलें कि नगरा में पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर बनाये गये इस नये सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण छह करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से किया गया है. यह चार मंजिला भवन 30 बेड की सुविधा से युक्त है. इसमें दो लिफ्ट, ओपीडी, इमरजेंसी, महिला एवं शिशु वार्ड, दवा वितरण कक्ष और सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. भवन का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्षों में पूरा किया गया और तीन माह पहले से ही इसमें इलाज शुरू हो गया था. अब इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया. वहीं, कोरेया पंचायत के धरमपुर गांव में बना उपस्वास्थ्य केंद्र भी पूरी तरह तैयार है. इसका भी उद्घाटन मंत्री ने किया. इसके शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आज नगरा और धरमपुर जैसे क्षेत्रों में आधुनिक अस्पताल बनाकर हम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं. आने वाले समय में इन संस्थानों को पूरी टीम, चिकित्सकों और संसाधनों से सुसज्जित किया जायेगा. हमारी कोशिश है कि बिहार का हर नागरिक नजदीक में ही इलाज की बेहतर सुविधा पा सके. हमने राज्य भर में अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है,ताकि सभी नागरिकों को समान और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके. इस उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे लोगों ने इस सुविधा का स्वागत किया और बेहतर इलाज की उम्मीद जतायी. वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने चार लाभुकों को स्वास्थ्य कार्ड वितरण की साथ ही एनएनएम को एइस किट डाक्टरों को दी गयी. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी रणजीत सिंह, भाजपा नेता शत्रुघ्न भक्त सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version