Saran News : हीट वेव कर रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़े मरीज

Saran News : शनिवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सुबह 6:30 बजे से ही तेज धूप निकल आई थी और दिनभर लू चलती रही.

By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:19 PM
an image

छपरा. शनिवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सुबह 6:30 बजे से ही तेज धूप निकल आई थी और दिनभर लू चलती रही. कड़ी धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आवश्यक कार्यों के अलावा लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. सुबह नौ बजे के बाद से बाजारों में सन्नाटा पसरने लगता है, जो शाम छह बजे तक बना रहता है.

सदर अस्पताल में हीट वेव के लिए बना विशेष वार्ड

एक सप्ताह में तापमान 38 से बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंचा

पिछले एक सप्ताह से जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, शुक्रवार को यह 39 डिग्री पहुंचा और शनिवार को 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया.इस बढ़ते तापमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इन सबके बीच गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति लोगों के लिए राहत लेकर आयी है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारी कुमार धीरज सती ने बताया कि जिले में बिजली की खपत लगभग 140 मेगावाट है, जबकि आपूर्ति इससे अधिक है. जिले के चार लाख उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल रही है. हालांकि गर्मी के कारण लोड बढ़ने से कुछ स्थानों पर फेज डिस्टर्बेंस की शिकायतें मिली हैं, जिनके समाधान के लिए लाइनमैनों को अलर्ट पर रखा गया है.

छपरा जंक्शन पर हीट वेव से दो दिनों में चार यात्री की मौत

भीषण गर्मी और हीट वेब (लू) का कहर अब सीधे तौर पर आम जनजीवन पर भारी पड़ने लगा है. छपरा जंक्शन पर जहां पिछले दो दिनों के भीतर चार यात्रियों की जान चली गयी. इन मौतों का कारण अत्यधिक गर्मी और लू को बताया जा रहा है. शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर समस्तीपुर जिले के हरसिंहपुर थाना क्षेत्र निवासी नफीस की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वे यात्रा कर रहे थे, लेकिन भीषण गर्मी की चपेट में आने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया की मृतक के परिजनों से संपर्क कर शव को अपने साथ ले गये. वही उन्होंने बताया की शुक्रवार को भी हीट वेब की चपेट में आकर तीन यात्रियों की मौत हो गये थी. गर्मी के चलते छोटे बच्चों में बुखार और उल्टी की शिकायतें देखी जा रही हैं. वहीं, अपच, कमजोरी, गला सूखना, सिर दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण भी बढ़े हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि ऐसे मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने लोगों को अधिक पानी पीने, हल्का भोजन करने और ताजे फल खाने की सलाह दी है.

गर्मी के कारण तरैया बाजार में ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, मची रही अफरातफरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version