छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई कार्यालयों से गोपनीय जानकारियां तथा महत्वपूर्ण सूचनाएं बिना किसी अधिकृत नोटिफिकेशन के ही लीक हो जा रही हैं. कई बार तो छात्रहित में लिये गये निर्णय तथा राजभवन से आये निर्देश भी बिना नोटिफिकेशन के ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जा रहे हैं. जिससे विश्वविद्यालय के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है. कई बार तो नामांकन, परीक्षा व नियुक्ति आदि से जुड़े निर्णय नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही लीक होकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच जा रहे हैं. जिस कारण विश्वविद्यालय को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. कुछ माह पूर्व भी इस तरह के मामले सामने आये थे. जिसके बाद इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ नारायण दास ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए एक नया गाइडलाइन जारी किया था. इस गाइडलाइन में उन्होंने कहा है था कि प्रशासनिक भवन में आने से पहले पदाधिकारी व कर्मचारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनके पास बाहर से लायी गयी कोई भी ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद न हो जिसका दुरुपयोग सूचनाओं को लीक करने में किया जा सके. इसके बाद भी निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें