Home बिहार सारण Chapra News : बाबा गंगाराम वेद विद्यालय का हुआ शुभारंभ, गुरुकुल पद्धति से मिलेगी निशुल्क वैदिक शिक्षा

Chapra News : बाबा गंगाराम वेद विद्यालय का हुआ शुभारंभ, गुरुकुल पद्धति से मिलेगी निशुल्क वैदिक शिक्षा

0
Chapra News : बाबा गंगाराम वेद विद्यालय का हुआ शुभारंभ, गुरुकुल पद्धति से मिलेगी निशुल्क वैदिक शिक्षा

मांझी. प्रखंड के जैतिया पाण्डेय टोला जई छपरा में श्रीराम वेदविद्य प्रतिष्ठान द्वारा संचालित बाबा गंगाराम वेद विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर अनेक विद्वान आचार्य, समाजसेवी, ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित रहे. वैदिक यज्ञ, संध्या वंदन, मंगलाचरण और वैदिक विधि से गुरुकुल का उद्घाटन हुआ, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यहां वेद, संस्कार, ज्योतिष, कर्मकांड और सनातन संस्कृति की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनः जीवित करना है. हम पारंपरिक गुरुकुल पद्धति के अनुसार शिक्षा प्रदान करेंगे, जिसमें आवासीय सुविधा, भोजन और शिक्षा पूर्णतः निशुल्क होगी. संस्थान के संरक्षक विश्वजीत पाण्डेय ने बताया कि यह गुरुकुल बाबा गंगाराम के नाम पर समर्पित है, जिनकी लोकआस्था और त्याग आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस दौरान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्था द्वारा 10 बच्चों का उपनयन संस्कार निशुल्क किया गया. हमारा प्रयास है कि बच्चों को सनातन संस्कृति और वेदों की शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version